ग्वालियर (Gwalior)। इस बार होली का त्योहार 24 और 25 मार्च को मनाया जाएगा] लेकिन भाई दूज का त्योहार 26 की जगह 27 मार्च को मनाया जाएगा। ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा (Astrologer Sunil Chopra) ने शुक्रवार को बताया कि होली के बाद द्वितीया तिथि को भाई दूज कहा जाता है। पारंपरिक रूप से यह पर्व भाई-बहन के बीच स्नेह के बंधन को मजबूत करता है। बहुत जगह भाई दूज को भ्रातृ द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है।
भाई दूज पर तिलक करने की विधि: सबसे पहले भाई को चौकी पर बैठाएं। ध्यान रहे भाई का मुख उत्तर-पश्चिम दिशा में होना चाहिए। अब कुमकुम से तिलक कर चावल लगाएं। भाई को नारियल देकर समस्त देवी-देवता से उसकी सुख, समृद्धि, दीर्घायु की कामना करें। अब भाई बहन को उपहार में सामर्थ्य अनुसार भेंट करें। भाई को भोजन जरूर कराएं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved