img-fluid

आंखों की रौशनी को बचाने के लिए अभी छोड़े ये आदतें

November 08, 2025

मुंबई। आंखों की सुरक्षा (eyesight) का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है यदि आखों से दिखना बंद हो जाए या कम हो जाए तो हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कई लोग तो ऐसे भी हैं जिन्हें कम उम्र में ही चश्मा (Glasses) लग जाता है साथ ही आंखों की रोशनी के लिए वे दवाइयों का भी सेवन करते हैं. लेकिन जरूरत से ज्यादा दवाइयां का सेवन करना हानिकारक है और चश्मे से आंखों के पास होने वाले निशान हमारे शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं.



इन बातों का जरूर रखें ध्यान
हर 2 साल में आंखों की जांच जरूर करवाएं.
धूम्रपान आंखों के लिए बेहद खतरनाक होता है, इसलिए इससे बचे.
आंखों की बीमारियों से बचने के लिए नींद जरूरी है, नींद की कमी होने से आंखों में सूखापन आता है.
गंदे हाथों को आंखों पर लगाने से भी संक्रमण का खतरा रहता है इसलिए हाथ को धोते रहे.
कोशिश करें फोन, कंप्यूटर और टीवी जैसी स्क्रीन वाली चीजों के ठीक सामने ज्यादा देर तक ना बैठे.
धूप से अपनी आंखों को बचाएं, सूरज की तेज किरने आंखों पर पड़ने से भी आंखों में दिक्कत होने लगती है.
इससे बचने के लिए तला हुआ खाना कम कर दें और संतुलित आहार का सेवन करें.
दिन में तीन बार आखों को ठंडे पानी से धोएं, इससे आंखों को आराम मिलेगा.
धूल और धुएं वाली जगह पर ज्यादा देर ना रुके. अगर आप रुकते हैं तो इससे आपकी आंखों में जलन होने लगेगी और खुजली होने लगेगी.
इन उपाय को कर आप अपनी आंखों को स्वस्थ रख सकते हैं, यदि इन उपायों को करने के बाद भी आपकी आंखों में दिक्कत है तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Share:

  • प्रेगनेंसी में योगासन करना है बेहद फायदेमंद, कई समस्‍याओं से रहेंगी दूर

    Sat Nov 8 , 2025
    नई दिल्ली। गर्भावस्था (Pregnancy) के दौरान प्रतिदिन योगाभ्यास आपको तंदुरुस्त रखता है और प्रसव के दौरान मन व शरीर को भी केंद्रित रखने में भी मदद करता है। प्रतिदिन योगासन (Yoga) करने से आपका शरीर क्रियाशील रहता है और गर्भावस्था (Pregnancy) में आमतौर पर होने वाली समस्याएं जैसे कब्ज और उल्टी आने से भी बचाता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved