
चंडीगढ़ । भाजपा (BJP) ने पंजाब में (In Punjab) अकेले चुनाव लड़ने का (To contest Elections Alone) फैसला किया (Decided) । शिरोमणि अकाली दल के साथ भाजपा की गठबंधन पर बात नहीं बन पाई । पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने ये जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल के साथ बीजेपी का गठबंधन नहीं होगा। बीजेपी राज्य की सभी 13 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि नए फॉर्मूले के तहत बीजेपी के पांच और शिरोमणि अकाली दल के आठ लोकसभा सीटों पर लड़ने के प्रस्ताव पर सहमति बन गई है।
हालांकि शिरोमणि अकाली दल के नेताओं का एक धड़ा इस बात की भी पैरवी कर रहा था कि पहले गठबंधन हो जाए और चुनाव के बाद सरकार बनने की स्थिति में पंजाब से जुड़ी मांगों को सरकार में रहते हुए ठोस तरीके से उठाया जाए ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved