
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के प्रचार के दौरान कांग्रेस (Congress) नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने बेरोजगारी (unemployment) को लेकर केंद्र सरकार (Government) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि युवा समझ चुके हैं कि भाजपा (BJP) उन्हें रोजगार नहीं देगी। हमारी पार्टी के पास उन्हें रोजगार देने के लिए ठोस योजना है।
भाजपा पर साधा निशाना
इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन और इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन डेवलपमेंट द्वारा जारी भारत रोजगार रिपोर्ट का हवाला देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा देश में 83 फीसदी बेरोजगार जनता युवा है। उन्होंने आगे कहा, साल 2000 में बेरोजगारों में पड़े-लिखे युवा 35.2 फीसदी थे। वहीं, 2022 में यह आंकड़ा 65.7फीसदी हो गया।
कांग्रेस नेता ने कहा, “एक तरफ प्रधानमंत्री के मुख्य आर्थिक सलाहकार कह रहे हैं कि सरकार बेरोजगारी की समस्या का समाधान नहीं कर सकती है। यह भाजपा सरकार का सच है।” उन्होंने आगे कहा, “आज देश का हर युवा समझ गया है कि भाजपा रोजगार प्रदान नहीं कर सकती है। कांग्रेस पार्टी के पास रोजगार को लेकर ठोस योजना है।”
बेरोजगारों को कांग्रेस की गारंटी
प्रियंका गांधी ने कांग्रेस की योजनाओं के पहलुओं को भी सूचिबद्ध किया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस 30 लाख खाली सरकारी पदों को भरने की गारंटी देती है। प्रत्येक ग्रेजुएट और डिप्लोमा धारकों को एक लाख रुपये की अप्रेंटिसशिप दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस पेपर लीक के खिलाफ नया कानून लाएगी। जीआईजी कर्मियों को सामाजिक सुरक्षा और स्टार्ट-अप के लिए पांच हजार करोड़ रुपये का राष्ट्रीय कोष स्थापित करने के संकेत दिए। कांग्रेस लगातार ही केंद्र सरकार पर महंगाई और बेरोजगारी को लेकर लगातार निशाना साध रही है। जनता की समस्याओं के लिए उन्होंने केंद्र को जिम्मेदार ठहराया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved