
नई दिल्ली। शराब घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) को दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) से राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने ईडी को जवाब दाखिल करने के लिए 2 अप्रैल तक का समय दिया है. मामले में अगली सुनवाई अब 3 अप्रैल को होगी. ईडी ने केजरीवाल की हिरासत अवधि बढ़ाने की मांग (Demand to extend the detention period) की थी. केस की सुनवाई बुधवार सुबह शुरू हुई.
सूत्रों की मानें तो ईडी के बाद अब सीबीआई भी केजरीवाल की कस्टडी की मांग करेगी. अरविंद केजरीवाल को ईडी ने लगभग दो घंटे की पूछताछ के बाद 21 मार्च को उनके आधिकारिक आवास से गिरफ्तार किया था. दिल्ली शराब घोटाले में उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट ने 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved