
लंदन (London)। लंदन (London) में नीरव मोदी के आलीशान अपार्टमेंट (Nirav Modi’s luxurious apartment) को बेचने की अनुमति बुधवार को लंदन उच्च न्यायालय (London High Court) ने दे दी। इस फैसले के बाद 103 मैराथन हाउस को 52.5 लाख पाउंड (करीब 55 करोड़ रुपये) में बेचा जा सकता है।
फिलहाल, इस अपार्टमेंट को बेचने के लिए ट्राइडेंट ट्रस्ट कंपनी (सिंगापुर) पीटीई लिमिटेड (Trident Trust Company (Singapore) Pte Ltd) दावेदार के रूप में शामिल है। दूसरी तरफ, ईडी का तर्क है कि संपत्ति बेचने के बाद मिलने वाली रकम से पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के कर्ज को अदा किया जाए। क्योंकि नीरव ने बड़े पैमाने पर पीएनबी से ही धोखाधड़ी की थी। फिलहाल, नीरव प्रत्यर्पण कार्यवाही का सामना कर रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved