
बांदा (Banda)। बीती 19 मार्च से भले ही मुख्तार (Mafia Don Mukhtar Ansari) को पेट दर्द (stomach pain) की शिकायत रही हो और वह खाने में जहर देने का आरोप लगाता रहा हो, लेकिन उसकी मौत हार्ट अटैक (heart attack) से हुई। जेल सूत्रों की मानें तो मुख्तार को हार्ट अटैक मेडिकल कॉलेज (Medical college) में नहीं बल्कि कारागार में जांच के दौरान ही पड़ गया था। इसके बाद ही आनन फानन अधिकारियों की टीम ने एंबुलेंस (Ambulances) बुलवाकर उसे मेडिकल कॉलेज (Medical college) पहुंचाया, जहां करीब एक घंटे तक मुख्तार जिंदगी और मौत से जूझता रहा।
रात करीब साढ़े नौ बजे के आसपास उसकी मौत हो चुकी थी, लेकिन इसकी पुष्टि तकरीबन एक घंटे बाद साढ़े दस बजे तब की गई, जब मेडिकल कॉलेज को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया।
दोपहर से बिगड़ी थी तबीयत, खाई थी सिर्फ खिचड़ी
दो दिन पहले मेडिकल कॉलेज से आने के बाद मुख्तार ने खाना-पीना न के बराबर कर दिया था। बुधवार तक कुछ फल ही खाए थे। जेल सूत्रों के मुताबिक गुरुवार दोपहर से उसकी तबीयत दोबारा बिगड़ने लगी थी। सूचना मिलते ही जिला अस्पताल के तीन डॉक्टरों की टीम ने मौके पर पहुंच कर उसकी सेहत की जांच की थी। गुरुवार को मुख्तार ने सिर्फ थोड़ी सी खिचड़ी ही खाई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved