
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गौ पालकों को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि गौ पालकों से दूध खरीदने पर बोनस दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह सरकार गेंहू के समर्थन मूल्य पर खरीदी के बाद किसानों को बोनस देती है उसी तर्ज पर गौपालकों से दूध खरीदी पर सहकारी समितियों को बोनस दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के जो नेता भाजपा में शामिल हो रहे है। कांग्रेस उनको गालियां दे रही है। कांग्रेस में भगदड़ इसलिए मची है कि वह जमीनी नेताओं को अपमान हो रहा है। परिवारवाद के चलते हर नेता अपने बेटे और पत्नियों को राजनीति में आगे कर रहा है। पूरी कांग्रेस पार्टी शीर्स नेताओं के कब्जे में है। ऐसे में कांग्रेस छोडऩे वाले नेता अब राहत महसूस कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved