
इंदौर। शहर में लीज पर दी गई जमीन के फिजिकल वेरिफिकेशन (physical verification) के लिए अपर कलेक्टर (Additional Collector) मौके पर पहुंची है। इंदौर में एमपीसीए, टेनिस क्लब, यशवंत क्लब (MPCA, Tennis Club, Yashwant Club) और महावीर ट्रस्ट के साथ अन्य कई संसथाओं को जमीनें लीज पर दी गई है। इन सभी लीज पर दी गई जमीनों के उपयोग से जुड़ी जांच के लिए प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा है। इनमें से कुछ मामलों में लीज नवीनीकरण से लेकर लीज के उपयोग में मिली अनियमिताओं पर भी कार्रवाई या की जाएगी। आपको बता दें कि एक स्कूल की लीज निरस्त करने के लिए नोटिस भी जारी कर दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved