मुंबई (Mumbai)। छपरा भिखारी ठाकुर की धरती रही है. भिखारी ठाकुर अपने लोकगीत और नाटक से समाज में हो रही कुरीतियों पर चोट करते थे. अब छपरा की बेटी स्वाति मिश्रा (Swati Mishra) अपने भजन से देश दुनिया में नाम कर रही है. राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी गाने से वह देश में चर्चित हुईं थीं.
सोशल मीडिया पर रातों-रात राम गीत से वायरल हुई स्वाति मिश्रा (Swati Mishra) की भक्ति गीत लोग खूब पसंद कर रहे हैं. “राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी” गीत काफी वायरल हुआ था.
स्वाति मिश्रा जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत माला गांव की रहने वाली हैं. जो इन दिनों अपने भक्ति गाने से सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. हाल ही में उनके 2 एल्बम सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे है.
स्वाति मिश्रा का एक और एल्बम आया है. जो खासकर युवा युवतियों को खूब पसंद आ रहा है. “बन के तू मन के सांवरिया पिया तू दिल में जगहा बनवल हों” गाने उनकी मधुर आवाज खूब भा रही है. भोजपुरी गीत का पहला लाइन ही सुनकर सुकून मिल रहा है. सोशल मीडिया पर यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है. हाल ही में रिलीज भोजपुरी और राम गीत सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved