img-fluid

MP : BJP नेताओं की मौत पर कांग्रेस भी आहत, जयवर्द्धन सिंह समेत पार्टी नेताओं ने रखा दो मिनट का मौन

April 13, 2024

गुना (Guna) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना में दो दिन पहले सड़क हादसे (road accidents) में बीजेपी नेताओं (BJP leaders) की मौत हो गई थी. नेताओं की मौत केवल भाजपा ही नहीं, बल्कि कांग्रेस (Congress) भी आहत है. कांग्रेस पार्टी ने गुना लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते वक्त मृत बीजेपी नेताओं के प्रति संवेदनाएं भी प्रकट कीं. इस दौरान विधायक जयवर्द्धन सिंह ने सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले बीजेपी नेताओं की आत्मशांति के लिए मौन धारण करें.

जयवर्द्धन सिंह समेत कांग्रेसी नेताओं ने बीजेपी के पदाधिकारी कमलेश यादव और आनंद रघुवंशी को श्रद्धांजलि दी.

लोकसभा चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के बाद जयवर्द्धन सिंह ने कांग्रेस पदाधिकारियों से कहा, चुनाव में समय कम रह गया है. ऐसे में हर बूथ तक पहुंचना संभव नहीं हो पाएगा, इसलिए चुनाव कार्यालय से ही प्रचार प्रसार किया जाएगा.


जयवर्द्धन सिंह ने आगे कहा कि सभी कांग्रेसी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पार्टी के प्रति कार्य करें. बीजेपी हवा हवाई प्रचार कर रही है लेकिन हम कांग्रेसियों को जमीनी स्तर पर काम करना है.

वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह यादव ने कार्यालय में मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से पूछा कि जनता को यह तय करना है कि क्या उन्हें प्रजा बनना है या नागरिक बनना है?

बता दें कि गुना में बीते दिनों फ्लाइंग एकेडमी के छात्रों की स्टंटबाजी के चलते BJP के दो वरिष्ठ नेताओं की मौत हो गई थी. युवक शराब के नशे में कार से स्टंट कर रहे थे. बीजेपी नेता कमलेश यादव, आनंद रघुवंशी ‘मगराना’ और मनोज धाकड़ बीजेपी के लोकसभा कार्यालय के बाहर अपने दो पहिया वाहनों पर बैठे हुए थे. तभी तेज गति में सामने से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक 200 मीटर तक उछलकर दूर जा गिरी और उसके दो टुकड़े हो गए. हादसे में सरपंच संघ के अध्यक्ष कमलेश यादव की घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं, भाजपा के जिला मंत्री आनंद रघुवंशी ‘मगराना’ की इलाज के दौरान मौत हो गई. किरार धाकड़ समाज के जिलाध्यक्ष व बीजेपी नेता मनोज धाकड़ को गंभीर अवस्था में भोपाल रेफर किया गया.

Share:

  • स्‍टडी में खुलासा, एक बैक्टीरिया की वजह से इंसानों को मिली देखने की ताकत

    Sat Apr 13 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । मैं देख रहा हूं. आप देख रहे हैं. सभी जंतु देख रहे हैं. सबके पास आंखें हैं लेकिन कभी सोचा है कि इन आंखों (eyes) में दृष्टि कहां से आई. आंखें इतनी जटिल होती हैं, कि इसे चार्ल्स डार्विन (Charles Darwin) भी सही से डिफाइन नहीं कर पाए थे. लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved