img-fluid

ईरान-इजरायल तनाव से सोना-चांदी के भाव पर दिखेगा असर, 1 लाख के होगा पार

April 15, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। ईरान-इजरायल(Iran-Israel) में तनाव के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market)में सोना अपने नए ऑल टाइम हाई(all time high) पर है। भारतीय सर्राफा मार्केट (Indian bullion market)में बहुत जल्द एक लाख रुपये पर पहुंचने की उम्मीद है। सर्राफा मार्केट में शादियों के सीजन से ऐन पहले सन्नाटा है। सोने-चांदी के आसमान छूते भाव ने बाजार की रौनक छीन ली है। सोना शुक्रवार को 73174 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ। चांदी भी 83819 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।


विशेषज्ञों का कहना है कि वर्तमान में दुनियाभर में जो परिस्थितियां बन रही हैं, उसके कारण सोने की कीमत में जल्द कमी आने के संकेत नहीं हैं। ईरान- इजरायल के बीच तनाव से सोने की कीमतों में और तेजी आ सकती है। वैश्विक फर्म गोल्डमैन सैक्स ने अनुमान लगाया है कि इस साल के अंत तक सोना 2,700 डॉलर प्रति औंस के भी पार जा सकता है। पहले यह अनुमान 2,300 डॉलर का था। वहीं, अन्य फर्म 3000 डॉलर का अनुमान जता रही हैं।

ऑल टाइम हाई पर सोना-चांदी

विशेषज्ञों का कहना है कि फरवरी के बाद से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव रिकॉर्ड 2,424.32 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया है। बीते हफ्ते ही इसमें चार फीसदी उछाल चुका है और यह अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। चांदी की कीमत भी चार फीसदी के उछाल के साथ 29.60 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है, जो 2021 के बाद सबसे अधिक है।

एक लाख तक पहुंचेगा सोना

विशेषज्ञों का कहना है कि इसका असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिल रहा है। देश में सोना 73,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा पहुंच गया है, जो सर्वकालिक उच्चस्तर है। चांदी की कीमतें भी पहली बार 83 हजार रुपए प्रति किलोग्राम को पार कर गई है।

सोने-चांदी के ईटीएफ में निवेश से मोटे मुनाफे की उम्मीद

विशेषज्ञों का अनुमान है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर यदि और तेजी आती है तो घरेलू बाजार में अगले साल के शुरुआत महीनों में सोना एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच सकता है। चांदी भी एक लाख रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच सकती है।

Share:

  • पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा कांग्रेस ने किया मंजूर, टिकट ना मिलने से नाराज होकर छोड़ी पार्टी

    Mon Apr 15 , 2024
    भोपाल। मध्य प्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव (assembly elections) के दौरान कांग्रेस में शामिल होने वाली पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने विश्वासघात का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया है। निशा बांगरे बैतूल जिले की पूर्व डिप्टी कलेक्टर (former deputy collector) हैं। उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने के लिये पद से इस्तीफा दे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved