
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) द्वारा हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) से तुलना की गई थी। वहीं डिंडौरी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने मोदी को भगवान श्रीराम (Loard Ram) बता दिया। उन्होंने कहा कि राम ने राक्षसों का संहार किया था और मोदी ने आतंकियों (terrorist) का खात्मा किया।
डिंडौरी में भाजपा प्रत्याशी फग्गनसिंह कुलस्ते के समर्थन में आयोजित रोड शो में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जिस तरह राम ने राक्षसों का संहार किया, उसी तरह हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने शासनकाल में आतंकियों का खात्मा किया। जब तक मोदी हैं हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं। हमें गर्व है कि हमारे देश की रक्षा का दायित्व 56 इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास है। हाल ही में शिवराज ने कहा था कि जिस तरह स्वामी विवेकानंद ने देश और दुनिया को नई दिशा दी है, उसी तरह मोदी भी दुनिया को नई राह दिखा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved