
मुंबई. इजरायल (Israel) के ईरान (Iran) पर जवाबी हमले के बाद भारत समेत दुनियाभर के शेयर बाजार (Stock market) सहम गए हैं. बेंचमार्क निफ्टी (Nifty) और सेंसेक्स (Sensex) करीब 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ खुले और शुरुआती कारोबार में 0.80 फीसदी तक टूट गए हैं. मीडिल ईस्ट (middle east) में बढ़े इस तनाव के चलते कच्चे तेल के भाव में उछाल आया है. ब्रेंट क्रूड (brent crude) 2.32 फीसदी की तेजी के साथ 88.92 डॉलर (Dollar) प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.
बाजार के सभी सेक्टर्स में बिकवाली हावी है. निफ्टी बैंक, मेटल, ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फार्मा और एफएमसीजी शेयर्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. मार्केट में फैली दहश्त या वॉलेटिलिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि India Vix (वॉलेटिलिटी दर्शाने वाला सूचकांक) में 8.50 फीसदी का उछाल आया है.
सिर्फ इन शेयरों में तेजी
बाजार की इस गिरावट में कुछ चुनिंदा शेयर निवेशकों की कमाई करा रहे हैं. इजरायल-ईरान के बीच जंग के हालात के वक्त ऑयल एक्सप्लोरेशन कंपनी ONGC के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. गिरते बाजार में ओएनजीसी का शेयर 2 फीसदी तक चढ़ गया है. इसके अलावा, आईजीएल, इंडस टॉवर्स, अपोलो हॉस्पिटल, वेदांता, सिटी यूनियन बैंक समेत अन्य शेयरों में तेजी जारी है.
दिग्गज शेयरों में गिरावट
मार्केट की इस गिरावट का सबसे ज्यादा असर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिल रहा है. बीपीसीएल, आईओसी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर दबाव के साथ कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा, टाटा कम्युनिकेशन, बजाज ऑटो, कैनरा बैंक, इंफोसिस, टीवीएस मोटर्स समेत कई बड़े शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved