img-fluid

PM मोदी-राहुल गांधी के बयान पर ED का एक्शन, कांग्रेस-BJP को भेजा नोटिस, 29 अप्रैल तक मांगा जवाब

April 25, 2024


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) के उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग (election Commission) ने एक्शन लिया है. चुनाव आयोग ने पीएम मोदी और राहुल गांधी के भाषण को लेकर भाजपा और कांग्रेस को नोटिस जारी किया है. चुनाव आयोग ने 29 अप्रैल तक भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से जवाब मांगा है. बता दें कि चुनाव आयोग से कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी की शिकायत की थी और बीजेपी ने राहुल गांधी की शिकायत की थी.


बताया जा रहा है कि निर्वाचन आयोग ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी द्वारा आदर्श आचार संहिता का कथित उल्लंघन किए जाने का संज्ञान लिया है. राजस्थान के बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए भाषण को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की शिकायत पर निर्वाचन आयोग ने भाजपा से जवाब मांगा है. निर्वाचन आयोग ने प्रधानमंत्री मोदी, राहुल गांधी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के आरोपों को भाजपा, कांग्रेस प्रमुखों के साथ साझा किया और इस पर 29 अप्रैल तक जवाब मांगा है.

Share:

  • अरुणाचल में चीन सीमा पर मूसलाधार बारिश से तबाही, दिबांग वैली को देश से जोड़ने वाला हाईवे लैंडस्‍लाइड में बहा

    Thu Apr 25 , 2024
    नई दिल्‍ली. देश का अधिकांश हिस्‍सा लू के गर्म थपेड़ों और हीटवेव (heatwave) से परेशान है. वहीं, अरुणाचल (Arunachal) पदेश में मूसलाधार बारिश ने कहर बरपा रखा है. चीन (China) की सीमा (border) से लगते अरुणाचल प्रदेश में लगातार तेज बारिश (rains) हो रही है. इससे व्‍यापक पैमाने पर तबाही मची है. आम जनजीवन ठहर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved