img-fluid

बारिश ने मंडी में व्यवस्था बिगाड़ी, आवक भी कम

April 26, 2024

  • एक दिन पहले 16 हजार से ज्यादा बोरी गेहूँ आया था बिकने, आज सुबह 10 हजार बोरी ही पहुँची मंडी में

उज्जैन। कल शाम से शुरु हुई बेमौसम बरसात का दौर आज सुबह भी शुरू हो गया। इसके चलते कृषि उपज मंडी में कल के मुकाबले गेहूं की आवक घट गई। कल मंडी में 16 हजार से अधिक बोरी गेहूं आया था। आज यह लगभग 10 हजार बोरी तक सिमट कर रह गया।


कृषि उपज मंडी कार्यालय के महेंद्र जैन ने बताया कृषि उपज मंडी में वैसे ही पिछले दो सप्ताह से गेहूं तथा अन्य उपज की आवक कमजोरी रही है। हालांकि बुधवार को मंडी में 16 हजार से अधिक बोरी गेहूं आया था। कल नीलामी में लोक वन गेहूं 3152 रुपए के अधिकतम भाव पर बिका था। सोयाबीन की भी लगभग साढ़े 3 हजार बोरी आई थी। परंतु कल शाम हुई बारिश और आज सुबह से फिर हो रही बरसात के कारण कल के मुकाबले आवक कम हो रही है। आज सुबह 10 बजे तक मंडी में नीलामी का एक शेड बारिश से भर गया था। इसके बावजूद आई लगभग 10 हजार बोरी गेहूं की सुबह नीलामी हुई। कल के मुकाबले सोयाबीन की आवक पर भी बारिश का असर पड़ा। कल शाम तेज आंधी तूफान के साथ रात तक बारिश का दौर चला। वहीं आज सुबह 8 बजे से भी रुक-रुक कर बारिश होने लगी थी। इसके कारण कृषि उपज मंडी प्रांगण में सड़क भीग गई थी और कई जगह पानी भर गया था। हालांकि पहले से सचेत व्यापारियों ने खुले में रखी अपनी उपज को तिरपाल से ढंक दिया था। कुल मिलाकर आज बारिश के कारण मंडी में उपज की आवक पर असर पड़ा है। आज सुबह मंडी में किसान भी कम पहुंचे थे।

Share:

  • कम परीक्षा परिणाम वाले 144 स्कूलों को नोटिस

    Fri Apr 26 , 2024
    दसवीं बोर्ड में सबसे कम तराना का रूपाखेड़ी स्कूल-सबसे अधिक उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर हायर सेकेंडरी में 100 प्रतिशत रिजल्ट लाने वाले तीन स्कूल सबसे कम उन्हेल उ. मा. विद्यालय का रिजल्ट मात्र 11 प्रतिशत उज्जैन। कक्षा दसवीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम बुधवार को आ चुका है। शिक्षा विभाग द्वारा इस परीक्षा परिणाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved