
इंदौर। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने आज शाम अधिकृत रूप से कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी अक्षय बम (Akshay Bomb) के भाजपा (BJP) में शामिल होने की घोषणा की। भाजपा कार्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) में विजयवर्गीय ने कहा कि मैं अक्षय के निर्णय का स्वागत करता हूं और मैं अक्षय की तारीफ करूंगा, क्योंकि यह साहसी है। अगर मैं उनकी जगह होता तो ये नहीं करता।
उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान कांग्रेस महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं रही है। वे बाबर की समाधि पर तो जा सकते हैं, लेकिन सनातन परंपरा का पालन नहीं करते। अक्षय बम ने मीडिया के सामने केवल इतना ही कहा कि वे राष्ट्रीय हित की जागृति के लिए, देश प्रेम के सद्भाव के लिए और सनातन धर्म के प्रचार के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं। मैं शुरू से इसी रास्ते पर चला हूं लेकिन अब मैंने रास्ता थोड़ा बदल दिया है और भाजपा में आ गया हूं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved