
पेशावर। उत्तर पश्चिम पाकिस्तान (Pakistan) में शुक्रवार को एक यात्री बस (bus ) के पहाड़ी इलाके (mountainous area) से फिसलकर नाले (drain) में गिर जाने से कम से कम 20 लोगों की मौत (20 people died) हो गई।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र के डायमेर जिले में काराकोरम राजमार्ग पर हुई।
बस लगभग 30 यात्रियों को लेकर रावलपिंडी से गिलगित जा रही थी। अधिकारी ने कहा कि बचाव प्रयास जारी हैं और घायलों और शवों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved