
वाराणसी: प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की वाराणसी लोकसभा सीट से सांसद हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पीएम को इसबार भी वाराणसी से ही उम्मीदवार बनाया है. वाराणसी में आखिरी चरण के दौरान मतदान होना है, यानी 1 जून को प्रधानमंत्री मोदी के निर्वाचन क्षेत्र में वोटिंग होगी.
ऐसे में प्रधानमंत्री 13 मई को नामांकन दाखिल करने के लिए वाराणसी पहुंचेंगे. हालांकि वो अगले दिन यानी 14 मई को नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले यानी 13 मई को पीएम मोदी वाराणसी में एक विशाल रोड शो निकालेंगे.
वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट की ओर से इस लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट के लिए मतदान फीसदी को पिछले चुनाव के मुकाबले अधिक करने की दिशा में काम करने की अपील की गई है. इसे लेकर जोरों शोरों से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved