
अमेठी । भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी (BJP candidate Smriti Irani) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) ने अमेठी से (From Amethi) हार स्वीकार कर ली है (Has accepted Defeat) ।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अमेठी से उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हम लोग अतिथियों के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। अमेठी से गांधी परिवार का न लड़ना, इस बात का संकेत है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव में वोट पड़ने से पहले ही अमेठी से अपना हार स्वीकार कर चुकी है। स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस ने अमेठी से हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने आगे कहा कि अगर उन्हें लगता कि यहां जीत की कोई भी गुंजाइश हो, तो वे यहां से लड़ते।
स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी से गांधी परिवार का न लड़ना इस बात का संकेत है कि कांग्रेस ने वोट से पहले ही हार मान ली है। उन्हें लगता है कि जीत सकते तो प्रॉक्सी को चुनाव नहीं लड़ाते। ज्ञात हो कि अमेठी से राहुल गांधी 2019 का चुनाव स्मृति ईरानी से हार गए थे। इस बार काफी कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल गांधी यहां से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन अंतिम समय में यहां से गांधी परिवार के करीबी के एल शर्मा को प्रत्याशी बना दिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved