img-fluid

रविवार को देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा पटना, AQI 316 दर्ज

May 06, 2024

पटना (Patna)। बिहार की राजधानी (capital of Bihar) पटना (Patna) रविवार को भारत (India) का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर (second most polluted city) रहा. पटना की वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index (AQI) 316 दर्ज किया गया. 316 को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा जाता है. बिहार के अन्य शहर सिवान का AQI (282) मुजफ्फरपुर का (233), हाजीपुर (232) और बेतिया (221) दर्ज किया गया. इन सभी शहरों के AQI को ‘खराब’ श्रेणी में रखा गया है।


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के शाम 4 बजे के बुलेटिन के अनुसार, यूपी के ग्रेटर नोएडा का AQI 346 दर्ज किया गया. यह देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा. CPCB के अनुसार, ‘बहुत खराब’ वायु गुणवत्ता लंबे समय तक रहने पर सांस संबंधी बीमारी हो सकती है. AQI वायु गुणवत्ता का आकलन है।

इस वजह से बढ़ रहा प्रदूषण
बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (BSPCB) के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि यह सच है कि राज्य के कुछ शहरों में हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है. इसकी वजह कम हवा की गति, प्रदूषण नियंत्रण उपायों का पालन किए बिना चल रही निर्माण गतिविधियां और हाल ही में पटना और आसपास के इलाकों में आग लगने की घटनाएं हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की राजधानी में बिगड़ती AQI को रोकने के लिए नगर निकायों को पानी का छिड़काव शुरू करना होगा।

देवेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि बारिश होने से तत्काल कुछ राहत मिलेगी. BSPCB जल्द ही राज्य के कुछ शहरों में बिगड़ते AQI स्तर की जांच करने के लिए अपना अभियान तेज करेगा।

Share:

  • बाइडेन सरकार ने मस्जिदों और यहूदियों के धार्मिक स्थलों के लिए उठाया बड़ा कदम

    Mon May 6 , 2024
    वाशिंगटन. इस्लामोफोबिया (Islamophobia) के बढ़ते खतरे को देखते हुए अमेरिका (America) ने बड़ा कदम उठाया है. अमेरिका में मस्जिदों (mosques) और यहूदियों (Jewish) के धार्मिक स्थलों (religious places) की सुरक्षा के लिए फेडरल फंडिंग (Federal Funding) में काफी इजाफा किया है. बाइडेन सरकार (Biden government) ने इसके लिए अरबों रुपये की घोषणा की है. जो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved