img-fluid

जहां मारकर टांगा, वहीं हत्यारों को लेकर गई पुलिस

May 12, 2024

  • सिमरोल स्थित घटनास्थल पर जाकर पुलिस ने रिक्रिएट कराई वारदात
  • पुलिस ने आरोपियों को किया था बेनकाब

इंदौर। सिमरोल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मेमदी में पिछले दिनों एक युवक की फांसी लगाकर हत्या करने और बाद में उसे आत्महत्या का रूप देने के मामले में पकड़े गए जीजा साले को लेकर कल पुलिस घटनास्थल पर गई थी। जहां पूरी घटनाक्रम का रीक्रिएशन कराया गया। 3 दिन के रिमांड में चल रहे आरोपियों कि निशांदेही पर पुलिस ने कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य घटनास्थल के आसपास से बरामद किए हैं। आरोपी ओम प्रकाश डाबी और उसके साले आशीष केलवा निवासी तेजाजी नगर में वारदात के बाद मृतक शोभाराम उर्फ शुभम पिता रमेश निवासी भीकनगांव खरगोन का मोबाइल तोडक़र फेंक दिया था, उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

पुलिस अधिकारी डेढ़ घंटे तक घटनास्थल पर किस तरह घटना को अंजाम दिया गया का रिक्रिएशन कराया। पुलिस ने कुछ ऐसे साक्ष्य बरामद किए हैं जो आरोपियों को सजा दिलाने में सहायक होंगे। डीएसपी हेडक्वार्टर उमाकांत चौधरी ने बताया कि आरोपी आशीष की बहन को शोभाराम काफी परेशान कर रहा था उसी से परेशान होकर भाई ने यह कदम उठाया। आज पुलिस फिर दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी। इसके बाद दोनों को सीधे जेल पहुंचा दिया जाएगा। इस हत्याकांड को आरोपियों ने भरसक प्रयास करते हुए आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस की जांच के आगे दोनो आरोपियों को बेनकाब होना पड़ा। शोभाराम एक आरोपी के घर में खेतीबाड़ी का काम करता था और उसके घर में ही रहता था, बाद में वह वहां से चला गया था।

Share:

  • बहुत हो गए वादे और दावे, अब मेरी बारी

    Sun May 12 , 2024
    इंदौर। जिसको जो करना (to do whatever) था कर लिया। क्या-क्या नहीं देखा मैंने बीते दिनों? कोई कह रहा है कि हम जीते तो देखना देश (Country) को कहां से कहां पहुंचा देंगे तो दूसरा उसके तोड़ में ऐसे दावे कर रहा है कि अब और कोई नहीं, केवल उनका ही राज आने वाला है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved