img-fluid

सिटी बस के स्टॉप हुए खस्ताहाल, कई जगह से कुर्सियां ही गायब

May 14, 2024

इंदौर। शहर में बनाए गए सिटी बस स्टॉप बेहद ही खस्ताहाल हो गए हैं। कई जगह ये हाल है कि यात्रियों के बैठने की कुर्सियां ही गायब हो चुकी हैं तो कई जगह गंदगी का आलम है। कई सिटी बस स्टॉप को बेघर लोगों ने अपना आशियाना बना लिया है तो कई जगह श्वान कुर्सियों पर आराम फरमाते नजर आते हैं। टूटी कुर्सियां और गंदगी देखकर बस का इंतजार कर रहे लोगों को सडक़ पर धूप में खड़े होकर ही बस का इंतजार करना पड़ता है। सिटी बस स्टॉप के ये हालात शहर के कई इलाकों में नजर आ जाएंगे।


कुछ ही स्टॉप ऐसे हैं, जहां यात्रियों को सफाई के साथ बैठने के लिए सही-सलामत कुर्सियां मिल रही हैं। खबर के साथ लगा ये फोटो रीगल तिराहे के पास का है, जहां से कुर्सियां ही गायब हो चुकी हैं। अब सिटी बस का इंतजार कर रहे यात्री बैठें तो कहां बैठें। ऐसे कई फोटो अब सोशल मीडिया पर आम होते हैं। उल्लेखनीय है कि कई बार पहले भी खस्ताहाल हो चुके इन सिटी बस स्टॉप को लेकर शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकला तो कई इलाकों में नए सिटी बस स्टॉप बनाए जाने की मांग महापौर से की जा रही है।

Share:

  • इन्दौर के बस्ती, कॉलोनियों में अपराध बढ़े, व्यापारिक क्षेत्र में घटे

    Tue May 14 , 2024
    इन्दौर। शहर में कुछ सालों से ऐसे थाने, जहां बस्ती और कॉलोनियां अधिक हैं, वहां अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं ऐसे थाने, जहां व्यापारिक क्षेत्र है, वहां अपराध घट रहे हैं। आठ थाने ऐसे हैं, जो शहर में अपराध का ग्राफ बढ़ा रहे हैं। शहर में पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद देहात […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved