
इन्दौर। जमीन विवाद के चलते चली आ रही रंजिश में कल आरोपियों ने कई लोगों पर चाकू से जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुराने जमीन विवाद को लेकर लक्ष्मण, संजू उर्फ संजय, जितेंद्र गाली-गलौज करने लगे। गालियां देने से मना किया, तभी मौके पर कमल पिता आशाराम गुर्जर व मानकुंवरबाई पति कमलसिंह गुर्जर निवासी टकरावदा भी आ गए।
कमलसिंह गुर्जर ने अपनी पैंट की जेब से चाकू निकाला और जान से मारने की नीयत से धर्मेंद्र को पीठ पर, जीवन के सिर पर व बगल में बाईं तरफ हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। लक्ष्मण गुर्जर व जितेंद्र ने डंडे से धर्मेंद्र व जीवन को मारा, जिसके कारण धर्मेंद्र के पैर व जीवन की पीठ व अन्य जगहों पर चोटें लगी हैं। संजू उर्फ संजय ने चाकू से पवन पर हमला कर दिया। इस विवाद में कई लोग घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved