
नई दिल्ली: स्वाति मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव विभव कुमार को समन भेजा है. महिला आयोग विभव कुमार को शुक्रवार (17 मई, 2024) की सुबह 11 बजे पेश होने को कहा है.
राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने मंगलवार (14 मई, 2024) को ही कहा था कि आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल को मामले में आवाज उठानी चाहिए. दरअसल आरोप है कि केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी की थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved