
कोलार। कर्नाटक (Karnataka) के कोलार (Kolar) मे एक सरकारी अस्पताल (Government Hospital) में डॉक्टरों (Doctors) की घोर लापरवाही (Gross Negligence) का मामला सामने आया है। यहां एक महिला (Women) के गर्भाशय (Uterus) में डॉक्टर तीन फीट का कपड़ा (Three Feet of Cloth) डालकर भूल गए। बाद में जब महिला को असहनीय दर्द हुआ, तो उसने अल्ट्रासाउंड जांच कराई, जिससे पता चला कि पेट में दर्द की वजह गर्भाशय में पड़ा कपड़ा है।
राजेश ने बताया कि निजी अस्पताल के डॉक्टर ने कपड़े को निकाल दिया। हालांकि, उन्होंने सरकारी अस्पताल के डॉक्टर के खिलाफ आरोप लगाया, तो डॉक्टरों ने इसे नर्सिंग स्टाफ की गलती बता दिया। राजेश ने चिकित्सक व नर्सिंग कर्मियों के खिलाफ जिला चिकित्सा अधिकारी के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved