
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ (Abujhmad of Chhattisgarh) और नारायणपुर में सुरक्षा बलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया 7 Naxalites killed() है। पुलिस ने 2 के शव नारायणपुर से और 5 के शव अबूझमाड़ से बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों की सीमा पर स्थित अबूझमाड़ नामक जगह पर हुई।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने अबूझमाड़ के रेकावाया इलाके को पूरी तरह से घेर लिया। इस ऑपरेशन को 1 हजार से ज्यादा जवानों ने अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार 10 से अधिक नक्सली घायल भी हुए हैं। फिलहाल इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है और कार्रवाई जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved