img-fluid

पैसों के लेन देन को लेकर की थी बैंककर्मी की हत्या

May 24, 2024

  • पुलिस ने गाँव में ही रहने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया-दोपहर में खुलासा

उज्जैन। बिछड़ौद के बैंक में काम करने वाले एक युवक की परसों रात अज्ञात लोगों ने पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी थी। कल सुबह उसकी लाश मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई और पुलिस तथा एफएसएल की टीम ने जाँच शुरु की थी। कल शाम पुलिस ने गाँव के ही तीन लोगों को हिरासत में लिया जिन्होंने हत्या करना कबूल कर लिया। आरोपियों ने पैसों के लेन देन के विवाद में उसे जान से मार दिया। मामले का दोपहर में खुलासा किया गया।


एसपी संदीप शर्मा ने बताया कि कल सुबह बिछड़ौद के समीप सूलिया रोड पर एक युवक की खून से लथपथ लाश बरामद हुई थी। मौके पर जाकर पुलिस ने देखा तो युवक की लाश पड़ी थी और उसका सिर पत्थर से कुचल हुआ था। समीप ही खून से सना पत्थर भी बरामद हुआ था। एफएसएल पार्टी ने मौके पर जाकर जाँच कर ली थी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान लाखन राठौर उम्र 30 साल निवासी बिछड़ौद के रूप में हो गई थी और वह बिछड़ौद के यूको बैंक में काम करता था। परिजनों ने घटना के बाद चक्काजाम कर दिया था और हत्या का आरोप लगाते हुए कहा था कि पैसों के लेन-देन के चलते उसे मारा गया है। इस आधार पर पुलिस ने गांव में पूछताछ की तो पता चला कि यहीं रहने वाले तीन लोगों से पैसों की बात पर उसका विवाद चल रहा था। पुलिस ने शाम को तीनों को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो आरोपियों ने उसकी हत्या करना कबूल कर लिया। आरोपियों ने बताया कि मृतक उनका दोस्त था और 2 लाख रुपए उनसे मांग रहा था और इसी विवाद के चलते उन्होंने परसों रात उसे मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने दोपहर में पत्रकार वार्ता लेकर वारदात का खुलासा कर दिया।

Share:

  • 45 डिग्री की गर्मी में भी पत्थर तोड़ रहे दिहाड़ी मजदूर

    Fri May 24 , 2024
    छत्रीचौक और फ्रीगंज में सराय पर प्रतिदिन सुबह काम की तलाश में लगती है भीड़ उज्जैन। नगर में पहली बार तापमान 45 डिग्री पार हुआ है और सड़कों पर दोपहर में सन्नाटा होता है लेकिन एक गरीब वर्ग ऐसा भी है जिसे आग उगलती गर्मी में पत्थर तोडऩा होते हैं तथा जिन्हें सराय का मजदूर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved