मुंबई (Mumbai)। टीवी के साथ सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाने वाली लोकप्रिय अभिनेत्री अवनीत कौर (Avneet Kaur) इस समय खबरों में हैं। 22 साल की उम्र में अवनीत ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। चाइल्ड एक्टर के तौर पर काम कर चुकीं अवनीत (Avneet Kaur) ने पिछले साल बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अवनीत इस समय इंटरनेशनल इवेंट्स में भी अपना दमखम दिखा रही हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस अवनीत ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना शानदार डेब्यू किया है। ऐसे में अब अवनीत का एक वीडियो सामने आया है, जिसके बाद हर जगह उनकी सराहना हो रही है।अवनीत कौर हिंदी मनोरंजन उद्योग की एक लोकप्रिय अभिनेत्री हैं। उन्होंने कई धारावाहिकों और फिल्मों में काम किया है। अवनीत कौर डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स, झलक दिखला जा 5, मर्दानी, चंद्र नंदिनी, अलादीन-नाम तो सुना होगा और टीकू वेड्स शेरू में अहम भूमिकाओं में नजर आ चुकी हैं। अवनीत के आगामी कार्यों को लेकर प्रशंसक उत्सुक हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved