img-fluid

‘मुझे दुष्कर्म और जान से मारने की मिल रही धमकी’, जानें स्वाति मालीवाल ने किसपर लगाया ये आरोप

May 26, 2024

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने रविवार को आम आदमी पार्टी पर बड़ा संगीन आरोप लगाया है। स्वाति ने दावा किया है कि कथित तौर पर उनके ‘चरित्र हनन’ अभियान के बाद उन्हें बलात्कार और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने यूट्यूबर ध्रुव राठी पर उनके खिलाफ ‘एकतरफा’ वीडियो पोस्ट करके अपने खिलाफ नफरत अभियान को और बढ़ाने का आरोप लगाया है।अपने एक्स हैंडल पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिले अपमानजनक संदेशों और बलात्कार की धमकियों के कई स्क्रीनशॉट साझा करते हुए मालीवाल ने कहा कि उनकी अपनी ही पार्टी के नेताओं द्वारा कथित तौर पर उनका चरित्र हनन कर उन्हें शर्मिंदा किया गया है।


“मालीवाल ने एक्स पोस्ट में कहा, “मेरी अपनी ही पार्टी यानी AAP के नेताओं द्वारा मेरे खिलाफ चरित्र हनन, मुझे शर्मसार करने और भावनाएं भड़काने का अभियान चलाने के बाद, मुझे बलात्कार और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। यह तब और बढ़ गया जब YouTuber @Dhruv_Rathee ने मेरे खिलाफ एक तरफा वीडियो पोस्ट किया है। स्वाति मालीवाल ने आगे दावा किया कि पार्टी नेतृत्व उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार के खिलाफ अपनी शिकायत वापस लेने के लिए डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा है।

बता दें कि स्वाति मालीवाल से दुर्व्यवहार के आरोप में सीएम अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को 4 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Share:

  • नीरज चोपड़ा ने बताया ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक में ना खेलने का कारण

    Sun May 26 , 2024
    डेस्क। भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा 28 मई से होने वाले ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2024 में हिस्सा नहीं लेंगे। इस बात की जानकारी आयोजकों ने खुद साझा की जिसमें सामने आया था कि वह चोट के कारण टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं पाएंगे। नीरज चोपड़ा ने कुछ समय पहले ही दोहा डायमंड लीग और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved