img-fluid

‘गदर 2’ के बाद अब बॉबी की आ रही रोमांटिक फिल्‍म, अमीषा पटेल ने किया खुलासा

May 27, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। साल 2002 में वो फिल्म जिसके लव ट्रायंगल (Love triangle) ने लोगों का दीवाना बना दिया था. हीरो ने विलेन बनकर जिस अंदाज में लोगों को हैरान कर दिया था, वो अंदाज भी फैंस नहीं भूल पाए हैं. अब उसी रोमांटिक सस्पेंस फिल्म (Romantic Suspense film) का सीक्वल बनने की बात सामने आई है. इस बात का हिंट खुद अमीषा पटेल ने दिया है.

साल 2002 में आई अमीषा पटेल, अक्षय खन्ना और बॉबी देओल की रोमांटिक-सस्पेंस फिल्म ‘हमराज’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. ये उस साल की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. अब इस फिल्म के सिक्वल की खबरें सामने आ रही हैं. एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने हमराज 2 से जुड़ा एक बड़ा अपडेट दिया है.

कुछ इसी तरह जब गदर: एक प्रेम कथा के सिक्वल की खबर सामने आई थी तो दर्शकों की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई थी. फिल्म आई तो फिल्म ने अच्छा बिजनेस भी किया. गदर 2 की सक्सेस के बाद, अब अमीषा पटेल की फिल्म हमराज के सिक्वल की भी चर्चा हो रही है.



इंस्टेंट बॉलीवुड इंस्टाग्राम पेज पर आए एक वीडियो में अमीषा पटेल से हमराज 2 के सिक्वल के बारे में बात की जा रही है, कि आखिर फिल्म अभी कहा तक पहुंची है या फिल्म ये फिल्म कब तक आ सकती हैं. एक्ट्रेस ने इसका जवाब देते हुए कहा कि इस पर अभी काम जारी है.

अमीषा ने अपनी बात आगे रखते हुए बताया कि इसकी स्क्रिप्ट पर बहुत ध्यान दिया जा रहा है. फिल्म को लेकर पूरी टीम काफी एक्साइटेड है. लेकिन वो ये भी जानते हैं कि जैसे गदर को लेकर दर्शकों को बहुत उम्मीदे थीं. वो फिल्म आज भी लोगों के जहन में बसी है. तो ऐसी फिल्म को दोबारा लाना बड़ा टास्क है. हमराज के साथ भी ऐसा ही है, मेहनत जारी है, जल्द आपको एक गुड न्यूज मिलेगी.’

साल 2002 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली फिल्म हमराज ने लोगों का दिल जीत लिया था. फिल्म का सस्पेंस भी लोगों को काफी पसंद आया था. अब्बास-मस्तान के डायरेक्शन में बनी इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म में अमीषा पटेल के साथ बॉबी देओल और अक्षय खन्ना नजर आए थे.

बता दें, कहो ना प्यार है, गदर: एक प्रेम कथा के बाद यह अमीषा की तीसरी हिट फिल्म थी. फिल्म के गानों को भी लोगों ने काफी पसंद किया था. अब इस फिल्म के सीक्क्वल को लेकर भी अमीषा और बॉबी के फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

Share:

  • दिल्ली के बेबी केयर अस्पताल में मिलीं कई खामियां, नहीं था कोई वैध लाइसेंस, आरोपियों ने किए बड़े खुलासे

    Mon May 27 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । विवेक विहार स्थित बेबी केयर अस्पताल (Baby Care Hospital) के मालिक डॉ. नवीन कीची (Dr. Naveen Keechi) और हादसे के समय ड्यूटी पर मौजूद डॉ. आकाश (Dr. Akash) को पुलिस ने रविवार शाम गिरफ्तार (Arrest) कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं। पुलिस जांच में सामने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved