
नई दिल्ली (New Delhi)। भारत (India) के आर. प्रज्ञानानंद (R. Pragyanananda) ने बुधवार को नॉर्वे (Norway) के मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) को हराकर 2024 नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट (2024 Norway Chess Tournament) के तीसरे राउंड के बाद एकल बढ़त हासिल कर ली।
18 वर्षीय भारतीय ग्रैंडमास्टर ने कार्लसन को उनके घरेलू मैदान पर सफ़ेद मोहरों पर हराया और नॉर्वे के खिलाफ क्लासिकल प्रारूप में अपनी पहली जीत दर्ज की। इस जीत के साथ, प्रज्ञानानंद ने 5.5/9 अंकों के साथ टूर्नामेंट में एकल बढ़त हासिल कर ली। कार्लसन पांचवें स्थान पर खिसक गए।
वहीं, फैबियानो कारूआना ने डिंग लीरेन को क्लासिकल में हराया, और पूरे तीन अंक अर्जित करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने, जबकि हिकारू नाकामुरा ने अलीरेजा फिरौजा को आर्मागेडन में हराया।
महिला नॉर्वे शतरंज के तीनों मुकाबलों का फैसला आज आर्मागेडन में हुआ। सबसे पहले हम्पी कोनेरू ने लेई टिंगजी को हराया। बाद में दिन में पिया क्रैमलिंग ने अपना मैच ड्रा किया, जिससे जू वेनजुन को 1.5 अंक मिले, जिसके बाद वैशाली रमेशबाबू ने अन्ना मुज़ीचुक को ड्रा पर रोक दिया और स्टैंडिंग में अपनी एक अंक की बढ़त बनाए रखी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved