
नई दिल्ली. पंजाब (Punjab) के होशियारपुर (Hoshiarpur) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की चुनावी रैली के दौरान एक बड़ी लापरवाही (Big negligence) सामने आई है. जिस जगह पर प्रधानमंत्री मोदी के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के लिए हैलीपैड बनाया गया था, वहां से तीन किलोमीटर दूर किसी ने नहर का पानी खोल दिया था. इस कारण नहर का पानी हैलीपैड की ओर बढ़ने लगा.
दरअसल, होशियारपुर में पीएम मोदी की रैली जिस जगह होनी थी, वहां से लगभग तीन किलोमीटर दूर कंडी कनाल नहर निकलती है. इसी नहर का फाटक किसी ने खोल दिया था. जिसके बाद पानी हैलीपैड की तरफ बढ़ने लगा. इसके बाद होशियारपुर डीसी ने मामले की जांच नहर विभाग को करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद ये पता लग पाएगा कि ये जानबूझकर की गई शरारत थी या फिर कोई हादसा या कोई लापरवाही.
हालांकि, इस पर सियासत भी शुरू हो गई. बीजेपी ने जानबूझकर नहर का पानी छोड़ने का आरोप लगाया है. पंजाब बीजेपी के नेता तीक्ष्ण सूद ने आरोप लगाया कि कंडी नहर का पानी जानबूझकर छोड़ा गया, ताकि पीएम मोदी की रैली को बाधित किया जा सके. उन्होंने आरोप लगाया कि ये घटना रैली में खलल डालने की सुनियोजित साजिश थी.
पंजाब में 1 जून को वोटिंग
पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर 1 जून को आखिरी चरण में वोट डाले जाएंगे. पंजाब में इस बार आम आदमी पार्टी के आने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है. पिछले चुनाव में यहां की 13 में से 8 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. बीजेपी और अकाली दल ने 2-2 सीटें जीती थीं. जबकि, आम आदमी पार्टी को एक सीट पर जीत मिली थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved