img-fluid

विजयनगर क्षेत्र में सुबह-सुबह 10 हजार घरों में अंधेरा, ग्रिड में फाल्ट

June 07, 2024

  • ट्रांसफार्मर से निकला गर्म आइल, ऑपरेटर झुलसा, अस्पताल में भर्ती

इंदौर। बिजली कंपनी में जवाबदार अधिकारियों की कमी और मॉनिटरिंग के अभाव में शहर में आए दिन बिजली उपकरण खराब हो रहे हैं। कमजोर मेंटेनेंस के चलते फाल्ट हो रहे हैं और आग भी पकड़ रहे हैं। आज सुबह-सुबह विजयनगर ग्रिड में फाल्ट होने से तकरीबन 6 फीडरों के तकरीबन 10 हजार उपभोक्ताओं के यहां अंधेरा हो गया। आग बुझाने के प्रयास में आपरेटर झुलस गया।

इंदौर शहर लगातार बढ़ता जा रहा है और बिजली उपकरण मॉनिटरिंग और शहर में काम करने वाले बिजली के आला अधिकारी का अनुभव बोना साबित होता जा रहा है । हर दिन शहर में अलग-अलग क्षेत्र में फाल्ट हो रहे हैं। लोगों को दो-तीन घंटे तक अंधेरे का सामना अलग-अलग क्षेत्र में करना ही पड़ रहा है। आज सुबह विजयनगर चौराहे के पास एनआरके बिल्डिंग के समीप ग्रिड में ट्रिपिंग आई और यहां पर मौजूद ऑपरेटर आशीष जायसवाल जैसे ही ट्रांसफार्मर के पास पहुंचा तो फाल्ट हो गया।


ट्रांसफार्मर से निकले गर्म आइल के कारण ऑपरेटर झुलस गया, जिससे उसके हाथ-पैर और चेहरे को क्षति पहुंची है। एई सत्यप्रकाश जायसवाल ने उसे बॉम्बे अस्पताल पहुंचाया, जहां आईसीयू में आशीष को भर्ती कराया गया है। ग्रिड में अचानक एमई बस्र्ट होने से ट्रांसफार्मर की रिले जल गई, जिसके चलते यहां से जुड़े वेलोसिटी, मालवीय नगर, प्रेस काम्प्लेक्स, फिनिक्स ग्रीन, वसंत विहार ,स्कीम नंबर 94, बॉम्बे हॉस्पिटल क्षेत्र आदि फीडरों की सप्लाई बंद हो गई। तकरीबन 10 हजार लोगों को सुबह 6.45 बजे से 10 बजे तक अंधेरे का सामना करना पड़ा, अचानक बत्ती गुल होने से लोगों के सुबह-सुबह के काम प्रभावित हुए।

Share:

  • इंदौर-खंडवा लाइन की दो और बड़ी सुरंगों के लिए अब शुरू होगी कंपनियों की तलाश

    Fri Jun 7 , 2024
    कुल 21 सुरंगों का निर्माण होना है पातालपानी-बलवाड़ा के बीच इंदौर। पश्चिम रेलवे का निर्माण विभाग इंदौर-खंडवा बड़ी लाइन प्रोजेक्ट के तहत दो और बड़ी सुरंगों के निर्माण के लिए एजेंसियों की तलाश इस महीने से शुरू कर देगा। प्रोजेक्ट के तहत कुल 21 सुरंगें बनाई जाना हैं, जिनमें से अब तक केवल एक के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved