img-fluid

Ghazipur: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक में घुसी श्रद्धालुओं से भरी बस, 4 की मौत, कई घायल

June 10, 2024

गाजीपुर (Ghazipu)। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) पर सोमवार को भीषण हादसा (Major accident) हुआ। एक्सप्रेस-वे पर बरेसर थाना क्षेत्र (Baresar police station area) के मुस्सेपुर गांव (Mussepur village) के पास खड़े हाइवा (ट्रक) में अयोध्या से आ रही बस घुस गई। हादसे में बस में सवार 25 लोग (25 people bus) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें अब तक चार के मरने की आधिकारिक पुष्टि हुई है। घायलों को मऊ और गाजीपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इस बीच पुलिस टीम की मदद से वाहनों को हाईवे से हटाया गया। साथ ही सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।


बस में अलग-अलग इलाके के 25 लोग सवार थे, जो अयोध्या से दर्शन कर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि बस बिहार के विक्रमगंज जा रही थी। सुबह पांच बजे बरेसर थाना क्षेत्र के मुस्सेपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर खड़े हाइवा (ट्रक) में पीछे से घुस गई। माना जा रहा है कि बस चालक को झपकी आ गई, जिससे यह हादसा हुआ है। फिलहाल, पुलिस कारण की जांच कर रही है।

क्या कहती है पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि घायलों को मऊ और गाजीपुर जिला अस्पताल भेजा गया है। अब तक चार लोगों के मौत होने की खबर है। मृतकों की पहचान की जा रही है।

Share:

  • कच्चातिवू पर गरमाई सियासत, चुनाव प्रचार में मुद्दा उठाने पर कांग्रेस ने कसा PM मोदी पर तंज

    Mon Jun 10 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। देश में एक बार फिर कच्चातिवु द्वीप (Katchatheevu Island) को लेकर राजनीति गर्मा गई है। कांग्रेस (Congress ) ने लोकसभा चुनाव प्रचार (Lok Sabha election campaign) के दौरान कच्चातिवू का मुद्दा उठाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर तंज कसा है। सबसे पुरानी पार्टी ने सोमवार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved