img-fluid

118 साल पुराने रॉबर्ट नर्सिंग होम में नया ब्लड बैंक खुलेगा

June 10, 2024

  • अब एमवायएच ब्लड बैंक के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा
  • लायंस क्लब के सहयोग से संचालित होगा ब्लड बैंक

इंदौर। शहर में लगभग 118 साल पुराने (118 year old) रॉबर्ट नर्सिंग होम (Robert Nursing Home) के मरीजों को अब एमवाय हॉस्पिटल (MY Hospital) की ब्लड बैंक (blood bank) के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा। अब राबर्ट नर्सिंग अस्पताल में नए ब्लड बैंक की स्थापना होगी। इसके अलावा पुराने ऑपरेशन थिएटर (Operation Theatre) में विकास कार्य कर उन्हें अत्याधुनिक बनाया जाएगा।


यह महत्वपूर्ण निर्णय कल राबर्ट नर्सिंग होम की मैनेजिंग कमेटी की बैठक में लिए गए। बैठक में तय किया गया कि 118 साल पुराने राबर्ट नर्सिंग होम के जीर्णोद्धार और विकास के लिए मास्टर प्लान बनाकर काम किया जाए। इसके लिए विशेषज्ञों की मदद भी ली जाएगी। विकास कार्यों के दौरान ब्लड बैंक के अलावा पुराने तीन ऑपरेशन थिएटरों को मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर के रूप में परिवर्तित कर अत्याधुनिक तकनीक और चिकित्सकीय सुविधाओं से युक्त किया जाएगा। यह ब्लड बैंक लायंस क्लब ऑफ इंदौर के सहयोग से संचालित किया जाएगा। अस्पताल में अत्याधुनिक लांड्री भी स्थापित की जाएगी। संभागायुक्त दीपकसिंह ने अस्पताल को इसकी गरिमा के अनुरूप बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां कम खर्चे में मरीज को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं मिलती हैं। इसके लिए जरूरी है कि यहां नए वार्ड और बिस्तरों की संख्या भी बढ़ाई जाए।

राबर्ट सर्जन ने बनवाया था
आजादी के पहले इंदौर में यह अस्पताल जेम्स सर्जन डॉक्टर राबर्ट ने 1906 में बनवाया था। इसके लिए कोलकाता के वायसराय की पत्नी ने उस दौरान आर्थिक मदद की थी।
25 सालों से मुफ्त प्लास्टिक सर्जरी
राबर्ट नर्सिंग होम में 25 साल से कटे-फटे होंठ, टेढ़ी नाक या चेहरे पर विकृत निशान को मिटाने के लिए संस्था सहायता के माध्यम से मुफ्त में प्लास्टिक सर्जरी जारी है। अभी 40 हजार 500 जरूरतमंदों की प्लास्टिक सर्जरी की जा चुकी है।

Share:

  • ‘भूत-प्रेत का साया था इसलिए नहीं गया दफ्तर’ 24 साल बाद याचिका खारिज, जानें मामला

    Mon Jun 10 , 2024
    हिसार: हरियाणा के हिसार में एक कांस्टेबल ड्टी के दौरान बिना बताए कुछ समय तक अनुपस्थित रहा. लंबे समय तक बिना बताए अनुपस्थिति होने के कारण उसे बर्खास्त कर दिया गया. इसके खिलाफ कांस्टेबल ने कोर्ट में एक याचिका दायर की, जिसमें कहा कि उसपर भूतों का साया था, इसलिए वह ड्यूटी पर नहीं आ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved