मुंबई (Mumbai)। बहुप्रतीक्षित रियलिटी शो बिग बॉस ‘ओटीटी-3’ (Bigg Boss OTT-3) का प्रोमो आउट होने से दर्शक रोमांचित हैं। प्रोमो में अनिल कपूर (Anil Kapoor) को शो के रोमांचक नए होस्ट (Exciting new hosts) के रूप में पेश किया गया है और बिग बॉस के घर की तरह ही भरपूर ड्रामा पेश किया गया है। मेगास्टार अनिल कपूर ने अपनी एनर्जी और वाइब से घर में हलचल मचाने का वादा किया है। उन्होंने दर्शकों को जल्द ही ड्रामा शुरू होने की उत्सुकता से प्रतीक्षा करने पर जोर दिया है।©2025 Agnibaan , All Rights Reserved