
खण्डवा। खंडवा में आज सुबह करीब 9 बजकर 5 मिनट बीके आसपास भूगर्भीय हलचल महसूस हुई। कहीं दूर से जैसे बम विस्फोट की आवाज आई आउट भूकंप के झटके की कंपन महसूस हुई। हाउसिंग बोर्ड LIG कॉलोनी, कीर्ति नगर, नवकार नगर, गुलमोहर कॉलोनी, आनंद नगर, माता चौक आदि जगह से लोगो ने इसकी पुष्टि की। जलेबी चौक गुलमोहर कॉलोनी से एक व्यक्ति का फोन आया कि उसके चाय पीने के दौरान कंपन के साथ प्याला हाथ से छूट गया। इसी तरह कीर्ति नगर की एक गृहिणीया कम्पन महसूस होने पर घरों से बाहर आ गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved