img-fluid

प्रोफेसर कॉलोनी में सडक़ पर बनी झुग्गियां हटाईं, हंगामे को देखते हुए पुलिस बल बुलाया

June 22, 2024

इन्दौर। प्रोफेसर कॉलोनी के खाली प्लाटों के आसपास और सडक़ किनारे तक कब्जे हटाने का अभियान करीब 5 माह पहले निगम ने चलाया था। उसके बाद फिर वहां कब्जे हो गए थे, जिन्हें आज फिर हटाया गया। वहां कई गलियों में सडक़ें गंदी और कचरे से पाट दी गई थीं। कई निगमकर्मी रूमाल और मास्क लगाकर बमुश्किल कार्रवाई करते रहे।

पिछली कार्रवाई के दौरान खूब हंगामा करने वाले लोगों से निपटने के लिए आज नगर निगम का रिमूवल अमला पूरी तैयारियों के साथ वहां पहुंचा था और सर्वाधिक महिला पुलिस बल भी साथ में था, क्योंकि पिछली बार पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी न केवल हंगामा किया था, बल्कि सडक़ पर आकर चक्काजाम कर दिया था। कई महिला बाउंसरों की पिटाई कर दी थी। आज सुबह निगम का अमला प्रोफेसर कॉलोनी में पहुंचा और मुनादी कर रहवासियों से मकान खाली करने को कहा।

इस बार अमला देख झुग्गीवासी भी भयभीत हो गए थे और बिना हंगामा किए सामान हटाना शुरू कर दिया। अधिकारियों के मुताबिक करीब 5 से 7 झोपडिय़ां सडक़ किनारे और खाली प्लाटों पर बना ली गई थीं, जिन्हें हटाने की कार्रवाई की जा रही है। कई लोगों ने वहां सडक़ तक कब्जे कर लिए थे और गली बंद कर दी थी। गलियों में कचरे का अंबार और गंदगी फैली हुई थी, जिसके कारण कई कर्मचारी परेशान भी हुए।

Share:

  • तेलांगना में किसानों के 2 लाख तक के कर्ज माफ, राहुल गांधी बोले- जो बोला वो कर दिखाया

    Sat Jun 22 , 2024
    नई दिल्ली.  विधानसभा चुनाव (assembly elections) के दौरान कांग्रेस (Congress) पार्टी ने किसानों (Farmers) की कर्जमाफी (loan waiver) का वादा किया था. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (Chief Minister Revanth Reddy) ने शुक्रवार को राज्य के किसानों के लिए दो लाख रुपये की ऋण माफी की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा, मंत्रिमंडल ने 2 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved