मुंबई (Mumbai)। शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore: ) बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से हैं जिन्हें अपने दौर में रूढ़िवादिता (stereotyping) को तोड़ने के लिए जाना जाता था। साल 1966 में उन्होंने एक मैगजीन कवर के लिए बिकिनी फोटोशूट (bikini photoshoot) करवाया था। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि बिकिनी फोटोशूट पर उनके पति मंसूर अली पटौदी का क्या रिएक्शन था। इसी के साथ, उन्होंने एक किस्सा भी सुनाया जब उन्होंने शादी से पहले मंसूर अली पटौदी को मर्सिडीज गाड़ी गिफ्ट की थी।
शादी से पहले मंसूर अली को गिफ्ट की थी मर्सिडीज
इस खास बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि शादी से पहले उन्होंने मंसूर अली को एक मर्सिडीज गाड़ी गिफ्ट की थी। उन्होंने कहा, “यह हमारे शादी से पहले की बात है और उन दिनों में मर्सिडीज गाड़ी की कीमत 1 लाख रुपये तक होती थी। आप सीधे कार नहीं खरीद सकते थे, आपको अप्रूवल लेना होता था।” बता दें, मंसूर अली पटौदी और शर्मिला टैगोर ने साल 1968 में शादी की थी।
शर्मिला टैगोर के काम की बात करें तो उन्हें हॉटस्टार पर रिलीज हुई फिल्म गुलमोहर में देखा गया था। इस फिल्म के जरिए उन्होंने 12 साल बाद फिल्मों में कमबैक किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved