
अधिकारी ग्राहक बनकर पहुंचे, ब्लेंक चेक और कई बिक्री पत्र बरामद
इन्दौर। सरकारी कांकड़ (Government Pebbles) पर ही कॉलोनी (Colony) कटने की सूचना मिलने पर अधिकारी ग्राहक बनकर पहुंचे तो ब्लेंक चेक (blank cheque) सहित कई बिक्री पत्रों (Sales Letters) सहित कच्ची चिट्ठियों पर भी सौदे का खुलासा हुआ। जनसुनवाई में पाकीजा पामेरा (Pakeeja Palmera) नाम की कॉलोनी में अवैध प्लॉट बिक्री की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एडीएम गौरव बैनल ने एसडीएम ओमनारायण बडक़ुल को कार्रवाई की जिम्मेदारी सौंपी तो ग्राम सिंहासा के सर्वे नं. 235/2 पर कॉलोनी का विकास पाया गया। खरीदार बनकर पहुंची टीम ने प्लॉट की बुकिंग कराने के लिए जानकारी निकाली तो खुलासा हुआ कि सरकारी जमीन पर उक्त कॉलोनी काटी गई है और पक्की रोड का निर्माण भी करवाया गया है। सादे कागज पर लिखा-पढ़ी कर लोगों ंको प्लॉट भी बेचे जा रहे हैं। 1200 से 1800 रुपए स्क्वेयर फीट के भाव से प्लॉट बेचे जा रहे थे।
एसडीएम ओमनारायण बडक़ुल के अनुसार जब वे कालोनी में कार्रवाई करने पहुंचे तो तीन व्यक्ति मौजूद थे। उन्होंने प्लॉट दिखाए, वहीं कई लुभावने वादे करते हुए बड़ी स्क्रीन पर विकसित कॉलोनी का वीडियो भी दिखाया। पक्की रोड की जमीन का निर्माण कांकड़ की जमीन पर पाया गया है। बिना रेरा रजिस्ट्रेशन के प्लॉट बेच रहे लोगों के जाल में अब तक कई लोग फंस चुके हैं। कॉलोनी के दफ्तर की जांच में टीम को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। उक्त कॉलोनी के कर्ताधर्ताओं ने लोगों को फंसाकर विक्रय पत्र भी बना लिए हैं। दस्तावेजों को जब्त किया गया है। अधिकारियों के अनुसार मौके पर कई ब्लेंक चेक साइन किए हुए बरामद हुए हैं। मौके पर मौजूद तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण बनाया गया है। वहीं कॉलोनी के विकास कार्य को रुकवाने की कार्रवाई भी की गई है। कार्रवाई के दौरान वहां मौजूद कई खरीदारों के भी बयान लिए गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved