img-fluid

महायुति के बजट पर उद्धव ठाकरे का तंज, बोले- चादर लगी फटने, खैरात लगी बंटने

June 28, 2024

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा के मॉनसून सत्र में महायुति सरकार का आज बजट पेश किया गया। महायुति सरकार की तरफ से वित्त मंत्री अजित पवार ने अतिरिक्त बजट पेश किया। इस बजट में आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कई बड़ी और अहम घोषणाएं की गई। इसे लेकर अब उद्धव ठाकरे ने महायुति सरकार पर निशाना साधा है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज के बजट को एक लाइन में कहें तो “चादर लगी फटने, खैरात लगी बंटने”। उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज आप लड़की बहिन योजना लेकर आए, लेकिन आप हमारे लड़कों के बारे में भी जरा सोचिए।


उन्होंने कहा, “आज राज्य में बहुत से युवा बेरोजगार हैं। राज्य के विकास और रोजगार के लिए कोई योजना नहीं है। यह बजट केवल आगामी विधानसभा चुनावों के लिए है। अच्छे दिन कहां हैं, यह सब जुमला है।” जयंत पाटिल ने इस बजट को लेकर कहा कि चुनाव के पहले कुछ वर्ग के लोगों को रिझाने के लिए सरकार ने अपना आखिरी दांव चला है। उन्होंने कहा, “सरकार ने आज पेट्रोल, डीजल की कीमतों को कम किया है। हम इसका स्वागत करते हैं। बजट में बड़ी-बड़ी घोषणाएं की गई हैं। लेकिन इतने पैसे आखिर कहां से आएंगे। मतदाताओं को लुभाने के लिए सरकार ने कई ऐलान किए हैं।”

Share:

  • PM मोदी ने LJP के सांसदों से मुलाकात की, चिराग पासवान के बारे में कही ये बड़ी बात

    Fri Jun 28 , 2024
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को NDA के प्रमुख घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी के सांसदों से मुलाकात की। इस मौके पर पीएम ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने खुद को योग्य साबित किया है और वह अपने पिता के सपनों को पूरा कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved