
डेस्क। साल 2018 में मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी का ऐतिहासिक किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्हें काफी सराहना मिली थी। इस किरदार में रणवीर काफी डरावने और खूंखार लगे थे। इसके बाद अभिनेता ने बताया था कि इस किरदार को निभाने के लिए डार्क जोन में चले गए थे और अकेले रहने लगे थे, जिस वजह से इस किरदार का उन पर गहरा असर हुआ था। इससे उबरने में उन्हें काफी मुश्किल हुई थी। उनके इस बयान को अभिनेता प्रशांत नारायणन ने झूठ और बकवास करार दिया था, जिसपर अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बयान दिया है।
अभिनेता प्रशांत नारायणन ने रणवीर पर निशाना साधते हुए कहा था, “वो झूठ बोल रहे हैं, ये डार्क स्पेस में जाना, ये सब करना ये बकवास की बातें हैं।” उनके इस बयान पर हाल में मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने प्रतिक्रिया दी है। गौरतलब है कि बॉलीवुड में किसी भी किरदार को लेकर काफी तैयारी करने वाले कलाकारों में नवाजुद्दीन का नाम भी शामिल है। ऐसे में उन्होंने रणवीर का समर्थन करते हुए कहा बिना नाम लिए प्रशांत नारायण के बयान को गैर-जिम्मेदाराना बताया है।
नवाजुद्दीन ने रणवीर के समर्थन में कहा कि कोई भी अभिनेता अपने किरदार को निभाने की प्रक्रिया के दौरान, क्या सोच रहा है, कैसे अपना जीवन जी रहा है, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने इस दौरान हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता हीथ लेजर के ‘जोकर’ जैसे कुछ सबसे यादगार किरदारों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के किरदार तभी जीवंत होते हैं, जब कोई अभिनेता गंभीरता से इन किरदारों को निभाता है। इसमें आगे जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म के संवादों को तो कोई भी याद कर बोल सकता है, लेकिन असल में अंतर तब आता है, जब अपने पिछले अनुभवों का उपयोग कर ईमानदारी से भूमिका निभाई जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved