
नई दिल्ली। संसद (Parliament) की कार्यवाही शुरू होने से पहले एनडीए (NDA) के संसदीय दल की मीटिंग हुई है। इस बैठक में सांसदों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि आप लोगों को अच्छा व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) के लोगों को छटपटाहट हो रही है कि आखिर एक चायवाला कैसे तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गया। वहीं उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के व्यवहार को गलत बताते हुए एनडीए के सांसदों से अपील की है कि आप लोग उनके जैसा बर्ताव न करें बल्कि अच्छा आचरण रखें। उन्होंने कहा कि आप लोगों को पढ़कर आना चाहिए और किसी भी मुद्दे पर विस्तार से बात करिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved