
मेडिकैप्स राऊ स्कूल के पालकों ने प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप
जनसुनवाई में 380 से ज्यादा मामले पहुंचे
इंदौर। जिला प्रशासन (District Administration) और जिला पंचायत सीईओ (CEO) के चलाए जा रहे सख्त डंडे के बावजूद भी स्कूलों (school) की अव्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। कॉपी किताबें स्कूल ड्रेस में मनमानी के साथ-साथ खाने-पीने में भी लापरवाही बढ़ती जा रही है मेडिकैप्स राऊ स्कूल (Medicaps Rau School) के छात्रों के अभिभावकों ने प्रशासन को खाना और पानी में इंफेक्शन होने की लिखित में शिकायत दी। शिकायत के बावजूद भी स्कूल प्रबंधन द्वारा कोई सुधार कार्य नहीं किए जाने की शिकायत भी की गई।
कानूनी मामले सीएम हेल्पलाइन पर चढ़ रहे
पौधारोपण को लेकर प्रोटोकॉल व्यवस्था में व्यस्त कलेक्टर आशीष सिंह के जनसुनवाई में उपस्थित न होने के बावजूद भी 380 मामले रजिस्टर्ड हुए। जनसुनवाई में पहुंच रहीं शिकायतें सीएम हेल्पलाइन में दर्ज करने के निर्देश शासन से प्रशासन को दिए गए हैं। पहली कड़ी में प्रशासन ने गंभीर मामलों को हेल्पलाइन में दर्ज किया है। कानून की समझ न रखने वालों को लीगल एडवाइस फ्री में उपलब्ध कराने के लिए बनाई गई सुविधा लोगों को रास आ रही है। यहां हर दिन 11 से अधिक मामले न्याय की गुहार लगाकर पहुंच रहे हैं। कलेक्टर द्वारा तैनात की गई पैनल के अधिकारी लोगों को कानूनी सलाह मुफ्त में मुहैया करा रहे है, वहीं कई पारिवारिक झगड़े भी आपसी सामंजस्य से सुलझाए जा रहे हैं। कल यहां तीन मामलों में आपसी सहमति और रजामंदी से प्रकरणों का निराकरण किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved