
कोसीकलां । कोसीकलां में बने ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant built in Kosikalan) का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने वर्चुअली उद्घाटन किया (Virtually Inaugurated) ।
इस मौके पर कस्बे में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, डीजीपी प्रशांत कुमार पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले वृन्दावन श्री बांके बिहारी मंदिर के दर्शन करके मंदिर का भ्रमण किया। मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसएसपी और डीएम ने उनको मंदिर की व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी दी। इस मौके पर मंडलायुक्त रितु महेश्वरी, एसएसपी शैलेस पांडेय जिलाधिकारी मथुरा शेलेन्द्र कुमार सिंह सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों के दौरे को देखते हुए जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा।
इस मौके पर डीजीपी और मुख्य सचिव यहां मौजूद रहे। दोनों अधिकारी धार्मिक पर्यटन के बिंदुओं पर विकास को लेकर स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक की, बांके बिहारी मंदिर में लगातार बढ़ रही भीड़ को लेकर और उनकी व्यवस्थाओं को लेकर बैठक में अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved