
चंडीगढ़.पंजाब (Punjab) के जालंधर (Jalandhar) में देहात पुलिस द्वारा श्री खड़ूर साहिब (Shri Khardoor Sahib) से सांसद और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के भाई हरप्रीत सिंह को आइस (drugs) के साथ गिरफ्तार किया है. सूत्रों से पता चला है कि हरप्रीत सिंह से पुलिस ने करीब 5 ग्राम आइस बरामद की है.
खडूर साहिब सीट से हुई अमृतपाल की जीत
अमृतपाल, पंजाब की खडूर साहिब सीट से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. अमृतपाल सिंह 197120 वोटों से फतह हासिल की. उसे कुल 404430 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस के कुलबीर सिंह जीरा को 207310 वोट मिले. साल 2019 के नतीजों की बात करें तो यहां कांग्रेस के जसबीर सिंह गिल की जीत हुई थी.अमृतपाल, फिलहाल असम की जेल में बंद है. जेल में बंद रहते हुए उसने ये चुनाव लड़ा है. Waris Punja De संगठन के मुखिया अमृतपाल को पिछले साल नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) के तहत अरेस्ट किया गया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved