
इंदौर। लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर कल रात पटरी पार करते समय भोपाल-आंबेडकर नगर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शिवाजी नगर निवासी 20 वर्षीय भानुप्रिया पिता स्व. अनिल रिंगै लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर पटरी पार कर रही थी। इसी बीच सामने से भोपाल-आंबेडकर नगर पैसेंजर ट्रेन आ गई और भानुप्रिया टकराकर दूर फिंका गई।
उसके दोनों पैर और एक हाथ कट गया, जिसकी वजह से उसने मौके पर दम तोड़ दिया। जीआरपी पुलिस ने बताया कि युवती तरह-तरह का नशा करती थी। उसके परिजनों ने खुद पुलिस को यह बात बताई। उनका कहना था कि पिता की मौत के बाद से ही भानुप्रिया नशा करने लग गई थी। खुद परिजन भी इस बात को लेकर उससे परेशान थे। जीआरपी पुलिस ने मर्ग कायम किया है। मामले की जांच की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved