
इंदौर। इंदौर (Indore) में मालव कन्या विद्यालय (Malava Girls School) परिसर में संचालित आदिवासी होस्टल (Adivasi Hostel) की वार्डन (Warden) को भी कलेक्टर (Collector) ने हटा दिया है। वार्डन के खिलाफ होस्टल की 20 से ज्यादा छात्राओं ने कलेक्टर आशीष सिंह (Aashish Singh) को शिकायत की थी।
मालव कन्या परिसर में संचालित कन्या आदिवासी छात्रावास में रहवे वाली छात्राएं कलेक्टर के पास अपनी समस्याएं लेकर पहुंची थी। उन्होंने कहा कि होस्टल में दोनो समय खराब भोजन मिलता है। इससे हमें भूखा रहना पड़ता है। इसके अलावा नियमित तौर पर सफाई भी नहीं होती है। कई बार होस्टल वार्डन भारती एहरेकर को शिकायत की, लेकिन उन्होंने कोई चिंता नहीं की।
कलेक्टर ने अपने स्तर पर जांच कराई और शिकायत को सही पाया। इसके बाद वार्डन को हटा दिया गया है। उन्हें हटाने की पुष्टी आदिम जाति कल्याण विभाग की संयुक्त संचालक सुप्रिया बिसेन ने की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved