
नई दिल्ली. NEET पर SC के आदेश के बाद NTA ने नीट यूजी (neet ug) छात्रों का सेंटर और सिटी वाइज (Center and City Wise) रिजल्ट ऑनलाइन अपलोड (Online Upload) कर दिया है. रिजल्ट अपलोड करने के लिए शनिवार दोपहर 12 बजे तक की डेडलाइन मिली थी. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में नीट पर अगली सुनवाई 22 जुलाई को होनी है.
नीट यूजी परीक्षा विवाद मामले में छात्रों के वकील और याचिककर्ता धीरज सिंह ने कहा था कि परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हुआ था, इसमें कोई संदेह नहीं है. ऐसे में पेपर लीक कहां तक हुआ? क्या पेपर लीक कुछ केंद्र तक ही हुआ? या फिर पेपर लीक व्यापक स्तर पर हुआ? इसलिए जरूरी है कि NTA पूरे रिजल्ट को जारी करे, ताकि संपूर्ण डेटा का विश्लेषण हो सके.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved